Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajतीन लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार व मोटरसाइकिल बरामद

तीन लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार व मोटरसाइकिल बरामद

शंकरगढ प्रयागराज ।मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की एक शिफ्ट डिजायर कार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र कल्याणपुर निर्माणाधीन पुलिया के पास की है।

वादी मुकदमा द्वारा कल 28/05 को शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी गई कि तीन लुटेरे उसकी स्विफ्ट डिजायर कार तथा 13000 रुपए लूटकर फरार हो गए हैं।शंकरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी सूचना जिले के कप्तान को दी।जिस पर शंकरगढ़ पुलिस, एसओजी टीम तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मिलकर खोजबीन शुरू की ।आज सुबह लगभग 6:40 पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि तीन व्यक्ति कल्याणपुर नाले के निर्माणाधीन पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में देखे गए हैं। मुखबिर की सूचना को सही मान पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा 9500 नगद बरामद हुआ तथा उनकी निशान देही पर बरगड़ी गांव के पास बाजपेई वाशिंग प्लांट के करीब में एक खदान के पास स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। गिरफ्तार लुटेरों में आशीष श्रीवास्तव पुत्र संतोष श्रीवास्तव, अनिल कुमार वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासीगड़ ग्राम टीकर, थाना कोराव तथा तीसरा महर्षि द्विवेदी पुत्र संजय कुमार निवासी पड़रिया थाना कोराव प्रयागराज का है।पुलिस को लुटेरों के पास से कार ,मोटरसाइकिल के अलावा दो अदद मोबाइल फोन के साथ लूट के 9,500रु भी बरामद हुए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया ।एसीपी बारा संतलाल सरोज ने बताया कि जिस स्थान पर लूट की घटना हुई वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हमें काफी सहयोग मिला। इस सीसीटीवी कैमरे तथा सर्विलांस के जरिए हम अभियुक्तों के पास पहुंचने में कामयाब हुए ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ ओमप्रकाश, उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ,निरीक्षक कृष्णकांत, सिपाही रामजतन यादव ,सुखबीर सिंह थाना शंकरगढ़ तथा यसोजी से उप निरीक्षक मनोज सिंह व उनकी टीम के अलावा सर्विलांस की टीम से उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, सिपाही सुधांशु शेखर राय, अजय सिंह तथा प्रवीण मिश्रा रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments