एसटीएफ ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी लजर मसीह से पूछताछ की। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। आतंकी लजर अपने आकाओं के संपर्क में था।
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने वाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह से पूछताछ में और भी कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आतंकी लजर के आका कनाडा और सिंगापुर में बैठे हैं। इनसे वह इंटरनेट कॉलिंग पर ग्रुप में बात करता था।
एसटीएफ को लजर के मोबाइल फोन पर कई चैटिंग मिली है, जांच में पता चला है कि यह चैटिंग कनाडा में बैठे आकाओं की है। इसके अलावा उसके मोबाइल से कई बार इंटरनेट कॉलिंग का रिकॉर्ड भी मिला है। यह कॉल कनाडा से आती थी। थोड़ी देर बातचीत के बाद कॉल को सिंगापुर में बैठे कुछ और आकाओं के साथ जोड़ दिया जाता था। यानी, इन सभी के बीच ग्रुप पर कॉलिंग होती थी।
बहरहाल, एसटीएफ की टीम ने मोबाइल फोन के सभी डाटा को संग्रह कर लिया है। जिसे आगे की जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि लजर के मोबाइल फोन पर मिले चैटिंग में महाकुंभ को लेकर भी आकाओं से बातचीत करने के तो तथ्य मिले हैं, लेकिन ऑडियो कॉल पर इन लोगों की आपस में क्या बातचीत हुई है, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।
सिंगापुर के आका की कुंडली खंगालेगी एटीएस
जांच में पता चला है कि आतंकी लजर मसीह का मुख्य सरगना कनाडा में बैठा है, लेकिन सिंगापुर में ये लोग किससे बात करते थे इसकी एटीएस कुंडली खंगाल रही है। कौशाम्बी पुलिस ने एटीएस को केस सौंप दिया है, उसके जेल को भी जल्द बदला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि आतंकी लजर ने और भी कई अहम खुलासे किए हैं। विवेचना पूरी होने के बाद कई और तथ्य सामने आएंगे।
आज एटीएस ले सकती है लजर का रिमांड
छह मार्च को एसटीएफ ने आतंकी लजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया था। कौशाम्बी जिला जेल में निरुद्ध लजर मसीह की न्यायिक अभिरक्षा 19 मार्च को समाप्त हो रही है। ऐसे में उसे पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेने के लिए इस तिथि से पहले ही न्यायालय में अर्जी दाखिल करनी होगी। आगे की पूछताछ के लिए एटीएस चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) लेने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि सोमवार को एटीएस लजर को रिमांड कस्टडी पर ले लेगी।
Courtsy amarujala.