Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshबैरिकेडिंग तोड़ ट्रैक पर पहुंचा डंपर... आ गई मालगाड़ी, उड़ गए परखच्चे;...

बैरिकेडिंग तोड़ ट्रैक पर पहुंचा डंपर… आ गई मालगाड़ी, उड़ गए परखच्चे; एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित

हादसे में डंपर और मालगाड़ी का इंजन, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेडिंग एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद डंपर चालक भी मौके से भाग निकाला। लेकिन, बस्ती जिले के मरवटिया रूधौली निवासी खलासी सोनू चौधरी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

यूपी के अमेठी में मंगलवार की तड़के लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर भीषण हादसा हो गया। यहां निहालगढ़ के पूरे शोहरत स्थित रेलवे क्रासिंग बंद हो रही थी। इसी समय तेज रफ्तार डंपर रेल क्रॉसिंग के एक साइड का बूम तोड़ते हुए ट्रैक पर पहुंच गया। गेटमैन ने देखा तो फाटक बंद करके भाग गया। इससे डंपर ट्रैक पर फंसा रह गया।

कुछ देर में ही मालगाड़ी आ गई। ट्रेन ट्रैक पर खड़े डंपर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। ट्रेन में फंसकर डंपर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। इससे ट्रैक के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। रेल परिचालन बाधित हो गया। डंपर के परखच्चे उड़ गए। डंपर की लोहे की चादर ट्रेन के इंजन के आगे की हिस्से में चिपक गई। इंजन के कांच टूट गए।

dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected
दरअसल, पूरे शोहरत रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन आनंद हर्ष वर्धन को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आने का संकेत मिला। इस पर फाटक बंद कर रहा था। इसी बीच रायबरेली से अयोध्या जा रहा डंपर क्रॉसिंग का बूम तोड़ते हुए रेल ट्रैक पर पहुंच गया। डंपर को ट्रैक पर देखने के बाद भी गेटमैन ने क्रासिंग पूरी तरह बंद कर दी।
dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected
क्रॉसिंग बंद होने से डंपर चालक ने डाउन रेल लाइन किनारे वाहन खड़ा करके गेटमैन से क्रासिंग खोलने की बात कही। लेकिन, गेटमैन उसकी बातों को अनसुना करते हुए मौके से भाग निकला। चालक जब तक गाड़ी आगे पीछे करता तब तक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद डंपर 100 मीटर तक घिसटता चला गया।
dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

=

सूचना के बाद उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ रेल प्रबंधक सहित रेलवे संरक्षा और सुरक्षा की टीम की मौजूदगी में सुरक्षा व सुरक्षा नियमों के बीच गैस कटर से काटकर रास्ते को साफ करने क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन और पोल को ठीक किया। सुबह ट्रैक किनारे लगे पोल की आपूर्ति बाधित होने से अंधेरे में काम करने में भी परेशानी हुई।
dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

छ घंटे बाद ट्रेन से हटाई गई मालगाड़ी

 

कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8:30 बजे क्षतिग्रस्त पोल सहित अन्य उपकरणों को सही किया जा सका। छह घंटे बाद दूसरा इंजन पहुंचा, इसे ट्रेन में जोड़ा गया। 7:17 बजे निहालगढ़ स्टेशन पहुंचाया गया। इसके बाद रेल ट्रैक साफ हुआ तो सुरक्षा व संरक्षा का परीक्षण करने के बाद ट्रेनों का परिचालन ट्रैक पर बहाल किया गया।

dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected
घटना के बाद रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। जानकारी मिली तो पुलिस ने मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को गुजारने की व्यवस्था बनाई। अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भेजा। रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे, श्री रामगंज चौराहे पर रोककर अगल बगल के रास्ते से गुजारा गया। इसके बाद किसी तरह स्थिति सामान्य हुई। हालांकि क्रॉसिंग बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित 

हादसे के बाद इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हो गया। आलम यह रहा रहा कि मेमो ट्रेन, शटल, एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से गुजारा गया। इससे ट्रेनों पर सवार यात्रियों के साथ स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर सुबह 8 बजे सूचना प्रसारित ट्रेनों के दो बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं आएगी।

dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

हादसे से जुड़ा वीडियो भी हुआ वायरल

निहालगढ़ के पूरे शोहरत रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी व डंपर की टक्कर पर कई सवाल उठ रहे हैं। कोई डंपर चालक की लापरवाही बता रहा है तो कोई गेटमैन की। हालांकि सही जानकारी तो जांच के बाद साफ हो गई। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डंपर ट्रैक पर पहले से खड़ा दिखा रहा है। जो गुजर रही ट्रेन की चपेट में आया है। हलांकि डंपर के ट्रैक पर खड़े होने व क्रासिंग बंद होने के सवालों का साफ जवाब कोई जिम्मेदार नहीं दे रहे है।

dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

 

डीआरएम सचींद्र मोहन शर्मा ने जानकारी के बाद मौके पर अफसरों संग मौके पर पहुंचे। डीआरएम ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि क्रासिंग में ट्रक फंस गया था। गाड़ी आ गई, उससे टकरा गई। ट्रक की गलती है। जांच चल रही है। जांच के बाद स्थिति साफ की जाएगी।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments