Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को, एक दिन व एक...

UPPSC : आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को, एक दिन व एक सत्र में होगी परीक्षा

अभ्यर्थियों का आंदोलन रंग लाया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को एक दिन व एक सत्र में कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जनपदाें में आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा एक सत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आरओ/एआरओ के 441 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इससे पूर्व 11 फरवरी 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी। यह परीक्षा दोबारा 22 व 23 दिसंबर-2024 को प्रस्तावित की गई थी।

अभ्यर्थियों की आपत्ति थी कि अगर परीक्षा दो दिन में कराई गई तो नॉर्मलाइनजेश (मानकीकरण) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और इसकी वजह से परिणाम प्रभावित होगा। आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद जब अभ्यर्थी नहीं माने तो परीक्षा को टालते हुए आयोग ने एक कमेटी का गठन कर दिया और कमेटी की रिपोर्ट व परीक्षा पर निर्णय आने तक अभ्यर्थियों को आंदोलन समाप्त करने के लिए मना लिया। आयोग अब एक दिन में परीक्षा कराने जा रहा है और अभ्यर्थी इसे अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं।

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments