अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के लिए आयोग पहुंचे अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं में हैंडराइटिंग बदलने, कॉपी बदले जाने या अंकों के साथ छेड़छाड़ से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में पहले दिन यानी बृहस्पतिवार को 25 अभ्यर्थी पीसीएस जे मुख्य परीक्षा-2022 की कॉपियां देखने पहुंचे। कॉपियों के अवलोकन के बाद अभ्यर्थियों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी कॉपी देखने के लिए अधिकतम 30 मिनट का वक्त दिया गया।
हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों ने छह विषयों की कॉपियां देखने के लिए निर्धारित अधिकतम 30 मिनट के वक्त को कम बताया। उन्होंने कहा कि एक विषय की कॉपी देखने के लिए उन्हें केवल पांच मिनट का समय ही मिल सका। ऐसे में वे कॉपियों को सरसरी नजर से ही देख पाए लेकिन किसी ने अपनी कॉपी में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं की। अभ्यर्थियों ने कॉपियों के अवलोकन के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।
सूत्रों का कहना है कि अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के लिए आयोग पहुंचे अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं में हैंडराइटिंग बदलने, कॉपी बदले जाने या अंकों के साथ छेड़छाड़ से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई। अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिकाओं में मिले अंकों से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पूर्व में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्राप्तांक एवं उत्तर पुस्तिका में दर्ज अंकों का मिलान भी किया।
उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए अभ्यर्थियों को चार सत्रों में सुबह 10.30, 11.30, अपराह्न 2.30 और 3.30 बजे से बुलाया गया था। आयोग ने इसके लिए 20 जून से 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है। कुल 31 दिनों में 3019 अभ्यर्थियों को 18042 उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जानी हैं। इस हिसाब से अनुक्रमांकवार प्रतिदिन लगभग 100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहले दिन लगभग 75 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
राजस्थान पीसीएस जे परीक्षा 23 को, अभ्यर्थी तैयारी में व्यस्त
Courtsyamarujala.com