पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लाठीचार्ज का वीडियो अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। छात्रों पर लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर यूपीपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज की पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कड़ी निंदा की है। लाठीचार्ज का वीडियो अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। छात्रों पर लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
सपा मुखिया ने लिखा कि- इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं
Courtsy amarujala.com