ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा किए करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 और ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के तहत राज्य कृषि सेवा के 12 प्रकार के 268 पदों पर भर्ती पर भर्ती की जानी है। इनमें सर्वाधिक 148 पद वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ‘ए’ के हैं।
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) कुल 268 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य किया गया है। बिना ओटीआर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा किए करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 और ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के तहत राज्य कृषि सेवा के 12 प्रकार के 268 पदों पर भर्ती पर भर्ती की जानी है। इनमें सर्वाधिक 148 पद वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ‘ए’ के हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह ‘ख’, श्रेणी-2 के 116 पदों, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1 के तीन पदाें और प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2 के एक पद पर चयन होना है। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए में सर्वाधिक 98 पद पौध संरक्षण शाखा, 21 पद विकास शाखा, 20 पर रसायन शाखा, तीन पद वनस्पति शाखा और छह पद शस्य शाखा के हैं।
उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह ‘ख’, श्रेणी-2 में कृषि रक्षा शाखा के 36 पद, विकास शाखा के 34, रसायन शाखा के 22 पद, शस्य शाखा के 13 पद और वनस्पति शाखा के 11 पद पद शामिल हैं। इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2020 में इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों को चार साल से नई भर्ती शुरू होने का इंतजार था, जो अब पूरा हुआ।