फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में 22 जून से अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य फुटबॉल टीम भी प्रतिभाग करेगी I
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी), खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा प्रमाणित एक राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था है I
प्रयागराज में सात दिन चले प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर 36 खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है I चयनित खिलाड़ियों में मेरठ के 06 , प्रयागराज के 05 , लखनऊ के 2, अम्बेडकरनगर, आगरा, वाराणसी, बस्ती जिलों से 1 -1 खिलाडी शामिल है
पेफी उत्तर प्रदेश के सचिव नंदिनी रावत के अनुसार उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम इस प्रकार है
शिवम यादव, प्रशांत पाल, अश्विनी तोमर, तेजस्व तोमर, रूद्र प्रताप सिंह, वैभव मनीषी (सभी मेरठ), आलोक कुमार प्रजापति, प्रियाआंसू वर्मा (दोनों लखनऊ), राहुल चांदना, शिवम सरोज, वेदान्त त्रिपाठी, मयंक मौर्य, श्रेष्ठ मौर्य( सभी प्रयागराज ), सत्यम (अम्बेडकर नगर), अंकुश सिंह (आगरा), सिद्दार्थ सिंह (बस्ती), श्रेयांस चौकसे (वाराणसी) शामिल है
Anveshi India Bureau