फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में खेली जा रही अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने दूसरे लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 3-0 से हराया I
उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच के प्रथम हाफ में उत्तर प्रदेश टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली थी I मैच का प्रथम गोल शिवम यादव वैभव मनीषी के क्रॉस पर शिवम यादव ने मारा I मध्यांतर तक उत्तर प्रदेश एक गोल से आगे थी।
खेल के दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश के मिडफ़ील्डर्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम दिल्ली के ऊपर कई अच्छे मूव बनाये जिसक उनको लाभ दूसरे गोल के रूप में 62 वे मिनट पर मिला जब विपक्षी टीम के खिलाड़ी ने पेनाल्टी बॉक्स पर हैंडबॉल किया evam रेफरी ने पेनल्टी दिया जिसपे आलोक कुमार प्रजापति के गोल ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से आगे कर दिया।
Anveshi India Bureau