प्रयागराज। उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस में बी.टेक,बी.फार्म,डी.फार्म,ऍम.फार्म,ऍम.बी.ए,बीए.एल.एल,बी.,बीबीए,बीसीए,डी.एल.एड, आई.टी.आई. और नर्सिंग के छात्रो ने अपने सीनियर्स के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया,इसमें सभी जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को रंगारंग विदाई दी ।
विदाई कार्यक्रम सायोनारा के दौरान विभिन्न कॉलेजों से मिस्टर एवं मिस फेयरवेल से नवाज़ा गया।
एस .आई.ई. टी.बी .टेक के मिस्टर फेयरवेल ऋषि सिंघल (सी.एस.ई) एवं मिस फेयरवेल सफा रफ़ीक ( ई.ई) को चुना गया ।
एस .आई. पी .डी .फार्म के मिस्टर फेयरवेल शाहनवाज़ हुसैन एवं मिस फेयरवेल अंशु पांडेय को चुना गया ।
एस .आई. पी .बी .फार्म के मिस्टर फेयरवेल पारस सिंह एवं मिस फेयरवेल रितिका सिंह को चुना गया ।
एस .आई. पी .ऍम.फार्म के मिस्टर फेयरवेल विशाल त्यागी एवं मिस फेयरवेल वैभवी पांडेय को चुना गया।
एस .आई. ऍम .ऍम.बी.ए .के मिस्टर फेयरवेल नमन केसरवानी एवं मिस फेयरवेल वैष्णवी श्रीवास्तव को चुना गया ।
एस .आई.ई. टी.ऍम.बी.ए .के मिस्टर फेयरवेल निलय प्रकाश पांडेय एवं मिस फेयरवेल शिवी शुक्ला को चुना गया ।
एस .आई. एल .बीए.एल.एल,बी. के मिस्टर फेयरवेल अंकित दुबे एवं मिस फेयरवेल आस्था वाशिष्ठ को चुना गया ।
एस .सी . ई. बी.सी.ए. के मिस्टर फेयरवेल मनीष मौर्या एवं मिस फेयरवेल ऐश्वर्या कपूर को चुना गया।
एस .सी . ई. बी. बी.ए. के मिस्टर फेयरवेल तुषार जयसवाल एवं मिस फेयरवेल अथिरा पुष्पन को चुना गया ।
नर्सिंग से मिस फेयरवेल शिवांगी और रितु देवी को चुना गया
एस.आई.टी.आई.टी.आई. के मिस्टर फेयरवेल सचिन कुमार को चुना गया।
इस दौरान छात्रों ने अपने सीनियर्स को अनोखे एवं आकर्षक टाइटल भी दिए ।
मिस्टर इवनिंग यू.एस.आई – हर्ष मिश्रा (ऍम.बी.ए)
मिस इवनिंग यू.एस.आई–प्रगति श्रीवास्तव (एस.आई.ई. टी.)
फेस ऑफ़ यू.एस.आई- निशांत त्रिपाठी (एस.आई.एल.)
फेम ऑफ़ यू.एस.आई-संस्कार पांडेय (एस.सी.ई.)
यूएसआई के भाग मिल्खा भाग- शक्ति यादव (एस .आई.पी.)।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ० धीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव कौशल कुमार ने विदा हो रहे सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस दौरान मीनू योगेश साहू (जिला पंचायत सदस्य),शिव मूरत उर्फ़ भैयन (जिला अध्यक्ष अनसूचित मोर्चा) तथा संस्था के (निदेशक एस.आई.ई.टी) डॉ.अंशुमान श्रीवास्तव और (निदेशक एस.आई.एम व कोऑर्डिनेटर) डॉ.मलय तिवारी, डॉ.मनोज मिश्रा (निदेशक एस .आई. पी),डॉ.रजनी त्रिपाठी (प्रिंसिपल , एस आई एल.), डॉ.गिरजा प्रसाद (प्रिंसिपल डी.एल.एड.) डॉ.श्वेता रानी (प्रिंसिपल नर्सिंग), प्रॉक्टोरियल बोर्ड से प्रो. प्रशांत अवस्थी, प्रो.यू.पी. सिंह, प्रो. नेहा दुबे, प्रो.विकास गुप्ता, प्रो.कुलदीप कुमार सिंह, प्रो.नीरज कुमार तिवारी, प्रो.आलोक सिंह, प्रो. विभु सिंह, डॉ.श्वेता शर्मा, प्रो.अनय प्रताप सिंह, प्रो.राजबाला सिंह, प्रो.गणेश सिंह, प्रो.अभिषेक मिश्रा, प्रो. अमित राय, प्रो. निमेष कुमार दुबे,डॉ राजीव लोचन मिश्रा, डॉ इंद्रजीत कुमार सिंह, प्रो.आशुतोष पांडेय, शक्ति सिंह और कल्चरल समिति से नमीर अल हसन,प्रो.पंकज तिवारी, डॉ नीतिन द्विवेदी, प्रो.सागर बंसल, प्रो.शाक्षी छाबरा एवं डिपार्टमेंट से डॉ.बक्शी रोहित प्रसाद, डॉ.मयंक मालवीय , डॉ.नीरज शुक्ला, डॉ.चन्द्र भा झा, डॉ.पवन कुमार , अभिषेक शुक्ला (प्रससिनिक अधिकारी शंभूनाथ हॉस्पिटल) आदि उपास्थित रहे।
Anveshi India Bureau