Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajविकास के साथ जनता के हितों का भी ध्यान दें पीडीए (विजय...

विकास के साथ जनता के हितों का भी ध्यान दें पीडीए (विजय वैश्य)

भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के पूर्व मुख्य सचेतक विजय वैश्य के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सचिव अजीत सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य व महापौर गणेश केसरवानी की परिकल्पना है की दिव्य कुंभ भव्य कुंभ और नव्य कुंभ के लिए सड़कों का चौड़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण तीव्र गति से कराकर प्रयागराज में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाए लेकिन प्राधिकरण 10 फीट 10 फीट सड़क के दोनों ओर सीवर लाइन अंग्रेजों ने डाल रखी है जिससे बरसात का और जन सामान्य के घरों का पानी निकल जाता है तो अनावश्यक नाली क्यों बनाई जा रही है इससे सरकार का पैसा भी बर्बाद हो रहा है क्योंकि नाली बनाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी और आगे कहा कि काम में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार का आदेश है कि जहां पर काम शुरू हो रहा है वहां पर बोर्ड लगाकर उसमें प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी जन सामान्य को दी जाए लेकिन कहीं भी कोई बोर्ड लगा नहीं दिखाई पड़ा जो की सरकारी आदेशों का खुला उल्लंघन है

और कहा कि सड़क पर व्यापारियों के  बोर्ड तथा मार्ग पट्टिका जिसका उद्घाटन स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा हुआ था उसे भी ठेकेदार तोड़कर अपने घर ले गया जबकि उसे प्राधिकरण में अथवा जिम्मेदार व्यक्ति के पास वापस करना चाहिए था प्राधिकरण ने एक ही ठेकेदार को कई-कई काम दे देने के कारण प्राधिकरण का काम धीमा चल रहा है उससे बरसात के समय लोग गड्ढों में गिर रहे हैं उनके हाथ पैर टूट रहे हैं

श्री वैश्य ने आगे कहा कि विकास के साथ जनता के हितों को देखते हुए पीडीए के अधिकारीगण ठेकेदारों को निर्देशित करें की मजदूरों की संख्या बल बढ़ाकर रात दिन काम कराकर समाप्त करें

विजय वैश्य भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, ए के सिंह, एडवोकेट अखिलेश वैश्य, उमाशंकर केसरी, श्री भगवान केसरवानी ,राजेश शर्मा ,पद्माकर श्रीवास्तव ,शत्रुघ्न जायसवाल, विवेक त्रिपाठी कमलेश केशरवानी, रितेश केसरवानी एवं अन्य रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments