विविड फाउन्डेशन एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धेया स्व सुमित्रा देवी गुप्ता अ प्रा प्रधानाध्यापिक दारागंज प्राथमिक विद्यालय की पुण्य स्मृति में “पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा की उपयोगिता” विषय पर आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की सक्रिय एवं ऊर्जावान प्रतिभाग पर अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा निदेशालय अशोक कुमार गुप्त ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, अलोपीबाग में पुरस्कृत होते समय छात्र/छात्राओं के निबन्ध लेखन एवं चित्रकला पर सहभागिता की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक लेखाधिकारी दीपक पाण्डेय ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष लगाने तथा उनके संवर्धन के लिये जागरुक किया। विद्यालय में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उत्तम शिक्षा देने और उनके संस्कारिक तरीके की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभी बच्चों को उपहार वितरित कराया। विशिष्ट अतिथि मध्याह्न भोजन समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता तथा स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन पर भी चर्चा की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथिगण ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया एवं श्रद्धेया स्व सुमित्रा देवी गुप्ता अ प्रा प्रधानाध्यापिक, दारागंज ( जिनकी स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा ) को भावभीनी श्रद्धाँजलि अर्पित किया। डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने अभ्यागत अतिथियों का वाचन अभिनन्दन किया एवं पूज्यनीया माता जी के सेवा अवधि में किये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया। सौर ऊर्जा के विषय में विविड फाउन्डेशन के अध्यक्ष तथा राॅहिनी सोलर के प्रबन्ध निदेशक विकास मिश्र ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया। छात्राओ ने माँ सरस्वती की वन्दना की प्रस्तुति कर अतिथियों को मन्त्रमुग्ध कर लिया। समस्त चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति एवं हरित वृक्ष से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सतीश कुमार गुप्त ने हृदयस्पर्शी संचालन किया। दुकान जी पालिथीन के उपयोग बिलकुल न करने अनुरोध कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त सन्देश दिया। विकास मिश्र ने सोलर की उपयोगिता से सभी को अवगत कराया एवं सरकार की वृहद सूर्योदयी योजना को प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिक ने आयोजन की प्रशंसा किया, जिससे बच्चों के उत्साह एवं मनोबल की वृद्धि हेतु समस्त अतिथिगण और उपस्थित अभिभावक एवं संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुधीर द्विवेदी, कमलेश कुमारी एवं अन्य सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau