प्रयागराज। इण्डियन फोक एंड मॉडर्न आर्ट अकादमी के “आओ नाटक खेलें ” अभियान के तहत 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ आज दिनांक 20-5-2024 को बी एस पब्लिक स्कूल टैगोर टाउन में किया गया ।
इस कार्यशाला में बच्चो को अभिनय एवम कहानी लेखन का प्रशिक्षण वरिष्ठ रंगकर्मी एवम फिल्म अभिनेता रमेश कश्यप के द्वारा, लोकगीत का प्रशिक्षण लोक गायिका शिखा बोस के द्वारा तथा लोक नृत्य का प्रशिक्षण ऋषभ चौरसिया और करण भारतीय के द्वारा दिया जायेगा । कार्यशाला आयोजन से स्कूल के बच्चो को रंगमंच एवम अपनी लोक संस्कृति को समझने का अवसर प्रदान होगा ।
संस्था इण्डियन फोक एंड मॉडर्न आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला हेतु संस्था को आर्थिक सहयोग द क्विंच की प्रोपराइटर सरिता पांडेय जी के द्वारा किया गया है ।
कार्यशाला के शुभारंभ के इस अवसर पर बी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, अन्य अध्यापकगण तथा इण्डियन फोक एंड मॉडर्न आर्ट अकादमी के सदस्य अतुल शुक्ला, शुभम कश्यप, वेद प्रकाश पांडेय तथा संस्था के सांस्कृतिक सचिव सूर्य प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau