Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomePrayagraj1836 में क़ायम गश्ती दुलदुल को घर घर दूध जलेबी खिलाकर अक़ीदत...

1836 में क़ायम गश्ती दुलदुल को घर घर दूध जलेबी खिलाकर अक़ीदत का किया इज़हार*

माहे मोहर्रम की सातवीं को 1836 मे क़ायम किया गया दुलदुल का गश्ती जुलूस पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से भोर में निकाला गया जो पूरे दिन और रात भर विभिन्न इलाक़ों में गश्त करने के उपरान्त प्रातः छै बजे अपने क़दीमी इमामबाड़े पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।शाहगंज स्थित पानदरीबा से लगभग 188 साल से इमामबाड़ा सफदर अली बेग से निकाला जाने वाला दुलदुल का ऐतिहासिक जुलूस इस वर्ष भी अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकला।शाहगंज ,पत्थर गली ,बरनतला , मिन्हाजपूर नखास कोहना,अहमदगंज ,क़ाज़ी गंज ,बख्शी बाज़ार , ताराबाबू की गली ,अकबरपुर ,रौशनबाग़ , सियाहमुर्ग़ ,बुड्ढा ताज़िया ,पुराना गुड़िया तालाब ,दायरा शाह अजमल ,बैदन टोला ,कोलहन टोला , हसन मंज़िल , रानीमंडी ,धोबी गली ,यादगार हुसैनी गली,बच्चा जी धर्मशाला , डॉ काटजू रोड़ ,कोतवाली ,लोकनाथ चौराहा ,गुड़ मंडी , बहादुरगंज ,अग्रसेन चौराहा , इमामबाड़ा वज़ीर हुसैन छोटी चक ,घंटाघर ,सब्ज़ी मण्डी आदि क्षेत्रों में घर घर गश्त करने के उपरान्त दूसरे दिन भोर में छै बजे अपने क़दीमी इमामबाड़े सफदर अली बेग पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। दुलदुल जुलूस के आयोजक मिर्ज़ा मोहम्मद अली बेग ,सुहैल ,शमशाद , जहांगीर ,सलीम ,मुन्ना ,माहे आलम ,छोटे बाबू ,मुर्तु़ज़ा अली बेग ,मुज्तबा अली बेग ,रिज़वान ,सादिक़ आदि चौबीस घंटों के दुलदुल के गश्ती जुलूस में सिलसिलेवार एक एक घरों में दुलदुल ले जाने के क्रम में सहयोग करते रहे।

 

*इमाम हुसैन के वफादार घोड़े ज़ुलजनाह को घरों में दूध जलेबी व भीगी चने की दाल खिलाकर किया अक़ीदत का इज़हार*

 

सफेद चादर को खूनी रंग से छींटे देकर और गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर घर घर ज़ियारत कराने के साथ अक़ीदतमन्दों ने दुलदुल घोड़े को जहां दूध जलेबी खिलाई तो वहीं कुछ लोगों ने भीगी चने की दाल से भी दुलदुल का किया आदर और सत्कार।मन्नती दुलदुल पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए सुन्नी समुदाय की महिलाएं भी हाथों में कटोरा और बर्तन में दूध जलेबी भिगो कर गलियों में क़तार लगाए खड़ी रहीं और जैसे ही दुलदुल पास पहुंचा भीगी आंखों से बोसा लेकर इस्तेक़बाल किया और दूध जलेबी खिलाई।एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जो अपने पुरखों की परम्परा को निभाते हुए डॉ चड्ढा रोड लोकनाथ व गुड़ मंडी में हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले पुरुष व महिलाओं में देखने को मिला ।हिन्दू औरतें व मर्द नंगे पांव महिलाएं सर पर पल्लू डाल कर अपने छोटे छोटे बच्चों को दुलदुल से मस्स (मत्था लगाने) करने और बोसा लेने को बेताब रहीं ।कईयों ने अपने बच्चों को दुलदुल घोड़े के नीचे से निकाल कर मन्नत व मुरादें मांगीं।

*दो दर्जन अलम के साथ नौहा पढ़ते हुए डॉ मुस्तफा के इमामबाड़े में गया दुलदुल जुलूस*

 

दादा परदादा के समय से चली आ रही परम्परा को निभाते हुए मुरादाबाद से खास सातवीं मोहर्रम के जुलूस में शरीक होने आए इंतेज़ार मेंहदी सैय्यद हामिद मज़हर ज़ैदी व जाफर मेंहदी ने दो दर्जन से अधिक अलम के साए में बरसों पुराना नौहा *इस्लाम के दुश्मन पीते थे दरिया में छलकता था पानी!* *वो चमका अलम वो निकले चचा!* *घबराओ के न अब आया पानी!* डॉ मुस्तफा के हाथे से दो दर्जन से अधिक अलम लेकर इमामबाड़ा अली नक़ी जाफरी दायरा शाह अजमल पहुंचे नौजवान दुलदुल को साथ लेकर नौहा पढ़ते हुए निकले दायरा तिराहे पर कुछ देर रुकने के बाद मातमी जुलूस डॉ मुस्तफा तक गया।वहां पहले दुलदुल घोड़े को विश्राम देने के बाद दूसरा घोड़ा सजाया गया।जो रानीमंडी के साथ बाक़ी घरों में ले जाया गया! सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,बाक़र मेंहदी ,ज़हीर हाशिम ,शौकत ,मुज्तबा हैदर क़दर ,शबीह अब्बास जाफरी ,शजीह अब्बास ,मुन्तजिर रिज़वी ,साजिद नक़वी ,आमिर आब्दी आदि शामिल रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments