Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagraj56 प्रकार के व्यंजनों से लगेगा महाप्रभु जी को भोग 

56 प्रकार के व्यंजनों से लगेगा महाप्रभु जी को भोग 

भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पश्चात श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा 14 जुलाई को प्रयागेश्वर नाथ मंदिर भगवान जगन्नाथ जी के धाम में महाप्रभु जी को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा आगामी रविवार 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी का विशाल महाप्रसाद भंडारे की तैयारी की जा रही है इसमें हजारों भक्तगण ग्रहण करेंगे महाप्रभु जी का महा प्रसाद और इस अवसर पर महाप्रभु जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया जाएगा और इन 56 प्रकार के व्यंजनों में प्रमुख रूप से मक्खन ,मिश्री, रबड़ी, मलाई, छाछ, दही, मालपुआ, छेना, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मुरब्बा, जलेबी, इमरती, मूंग का हलुवा, ठोकवा, नानखटाई, खुरमा, घेवर, लड्डू, महाभोग, मोठ, पेठा, सूतफेनी, गुझिंया, कलाकंद की बर्फी, चंद्रकला,दमालू ,खस्ता, मठरी, रोटी ,भात , कढ़ी, पापड़, अचार, रायता, पका कटहल का कोवा ,पका बड़हर का कोवा, काजू ,बादाम ,किशमिश ,पिस्ता पंचामृत ,खीर, पकौड़ी, पान सुपारी, लस्सी, शरबत, पूरी, चटनी, (कटहल, कोहड़ा और बैगन की सब्जी), दलिया, आम, इमली, केला ,जामुन ,सेब, आदि प्रकार व्यंजन रहेंगे

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments