शहर में सबसे अच्छी शिक्षा की पहचान बनाने वाले जगत तारन गोल्डेन जुबिली (जेटी) की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वामी विवेकानंद नेशनल अवॉर्ड -2024 के लिए चुना गया है। इसज सम्मान से प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो को 21 अप्रैल को दी सेण्टरम गोल्फ सिटी लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जगत तारन गोल्डेन जुबिली की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किया था जिसको प्रयागराज मण्डल ही नहीं बल्कि प्रदेश के अधिकांश सीबीएसई कालेजों ने लागू किया। वह प्रयागराज के एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम, वाराणसी के डीपीएस और एमपीवीएम में प्रधानाचार्या रह चुकी है। वह प्रधानाचार्या के पद पर रहते हुए प्रशासनिक कार्यकुशलता, बेहतर शिक्षण और मार्डनाइजेशन किया।
श्रीमती कानूनगो ने इसके पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए पूरी कोशिश रहती है जिससे कि वह आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि बदलते हुए पैटर्न और मार्डनाइजेशन को देखते हुए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जिससे कि वह भविष्य की चुनौतियों से निपट सके।
Anveshi India Bureau