ईरान के शीर्ष धर्मगुरु आयतउल्ला शिशतानी साहब के भारत में नुमाइंदे अशरफ़ ग़रवी की तस्दीक के बाद प्रयागराज के इमाम ए जुमा वल जमात सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी व मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने रात के दूसरे पहर चांद की तस्दीक वीडियो जारी कर कि
भारत के लगभग 95% शिया समुदाय ने बुधवार को ईद उल फित्र की नमाज़ अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ अदा कि। इस्लामिक ऐतेबार से माहे रमज़ान के रोज़े मुकम्मल होने पर खुदा द्वारा अपने बन्दों को रहमत बरकत व मग़फिरत के दिन मुकम्मल करने ईद उल फित्र को बन्दों के लिए तोहफा करार देते हुए देश के विभिन्न शहरों व प्रयागराज की मुख्तलिफ शिया मस्जिदों में बन्दों ने बारगाहे इलाही में शुक्र का सजदा किया।सफेद कुर्ता पायजामा और सर पर टोपी लगा कर बच्चे बूढ़े और नवजवान पंक्तिबद्ध होकर मस्जिद पहुंचे और बा जमात नमाज़ अदा कि।चक शिया जामा मस्जिद में इमाम ए जुमा वल जमात सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी , मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में इमाम ए जमात जव्वादुल हैदर रिज़वी , मस्जिद बीबी खदीजा करैली में मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर की क़यादत में बड़ी संख्या में शिया समुदाय ने ईद उल फित्र की नमाज़ अदा कि। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहकर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने में मुस्तैद रहे।वहीं करैली ,दरियाबाद ,रानी मण्डी ,दायरा शाह अजमल की मस्जिद ए नूर ,करैली वी आई पी कालोनी की जमीयतुल अब्बास सहित अन्य शिया समुदाय की मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज़ अदा कि गई।नमाज़ के बाद मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने खुतबा पढ़ा तो मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुख काजी ने सभी नमाज़ीयों का इत्र लगाकर इस्तेक़बाल करने के साथ सभी को रुमाल भेंट किया।
Anveshi India Bureau