शशिकांत त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया, इससे पूर्व वह झांसी मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे शशिकांत त्रिपाठी 2009 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्रयागराज विश्वविध्यालय से और परास्नातक की शिक्षा जेएनयू दिल्ली से ली है।
शशिकांत त्रिपाठी ने 2012 में उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य शुरू किया था । इसके बाद अंबाला मण्डल में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक, मण्डल परिचालन प्रबंधक एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/गुड्स, उत्तर मध्य रेलवे/मुख्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/एफ़ओआईएस, आगरा में मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/गुड्स, झांसी में मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया। शशिकांत त्रिपाठी को झाँसी मंडल में गतिशीलता और रेत, फ्लाईएश व बाजरा माल लदान के उत्कृष्ट कार्य के लिए 2021 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
Anveshi India Bureau