वृंदावन में दिए रॉबर्ट वाड्रा के बयान से कांग्रेस में हलचल है। ऐसा लगता है कि पार्टी भीतरी कलह से जूझ रही है। दरअसल, वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर कहा कि देश के कोने-कोने से लोगों की पुकार है कि मैं उनका प्रतिनिधत्व करूं। लेकिन पार्टी और उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी या राहुल गांधी की तरफ से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं आया है। जबकि कई लिस्टें जारी कर दी गई हैं। यूपी गठबंधन में भी पार्टी को बहुत कम सीटें मिली हैं। इससे यही लगता है कि वाड्रा चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि परिवारवाद की पार्टी का ठप्पा लिए कांग्रेस अभी उन्हें मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में सोमवार की सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे। उन्होंने शृंगार आरती के दौरान ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे। गोस्वामी ने प्रसादी पटुका, माला पहनाई और चंदन लगाकर स्वागत उनका किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। इसमें उनका पूरा परिवार लगन से काम कर रहा है। इसमें वह भी शामिल होंगे। कहा कि चाहे वह राजनीति में रहें या न रहें, पर देश और देश के लोगों के लिए मेहनत करते रहेंगे। देश में धर्म निरपेक्ष सरकार बने इसके लिए भी प्रयास करते रहेंगे।