Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSalman Khan: फायरिंग में शामिल आरोपी का पता चला? मोटरसाइकिल के मालिक...

Salman Khan: फायरिंग में शामिल आरोपी का पता चला? मोटरसाइकिल के मालिक से पुलिस कर रही पूछताछ

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ कर रही है।

रविवार 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर जमकर फायरिंग हुई। हमलावर तीन राउंड फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। नई अपडेट यह है कि अभिनेता के घर के बाहर हुई फायरिंग में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के मालिक से पुलिस पूछताछ में जुटी है। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कुछ वक्त पहले बेची गई थी बाइक

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा आगे कहा, ‘मोटरसाइकिल को अभिनेता के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी चर्च के पास छोड़ दिया गया था। यह बाइक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक शख्स के नाम रजिस्टर थी’। पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने कहा कि उस शख्स ने हाल ही में अपना यह दोपहिया वाहन किसी और को बेच दिया था।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments