विगत वर्षों से तुलना करें तो 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की सुबाशना ने चौथी रैंक के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी। सुबाशना को 484 अंक हासिल हुए थे। इसी विद्यालय की फॉजिया नाज ने 483 अंकों के साथ सूची में पांचवा स्थान हासिल किया था।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल प्रयागराज के मेधावियों ने एक बार फिर अभी योग्यता साबित की है। मंगलवार को घोषित दोनों परीक्षाओं के परिणाम में यहां के 27 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने इंटर की मेरिट में जगह बनाई है। वहीं 10वीं में 13 छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। पिछले वर्ष भी इंटरमीडिएट में 14 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया था। वहीं हाईस्कूल में सिर्फ चार को जगह मिली थी। हालांकि मेरिट लिस्ट में रैंक के हिसाब से यहां के विद्यार्थी विगत वर्षों की तुलनाों कुछ पीछे रह गए हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में एसपी इंटर कॉलेज सिकारो की श्रेया मिश्रा, विकास इंटर कॉलेज सहसों की आशिका सिंह तथा बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरवा के रिमझिम पटेल ने छठवीं रैंक के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। तीनों विद्यार्थियों को 484 अंक हासिल हुए हैं। चकदांदू के एसबीएम इंटर कॉलेज की श्वेता शुक्ला, इसी कॉलेज की स्वाति मिश्रा, नैनी के श्रीमती डी.सिंह एसएसवीएम इंटर काॅलेज की आस्था सिंह एवं बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरवा की दीपा यादव ने सातवीं रैंक हासिल की है। इन्हें 500 में 483 अंक मिले हैं।
इन्होंने 583 अंक हासिल किए हैं। गोपाल विद्यालय की आकृति सिंह, बहरिया के केएनएनआईसी के सुधांशु मिश्रा तथा शंकरगढ़ के कैंब्रिज हाईस्कूल की अंशिका द्विवेदी ने नौंवीं रैंक हासिल की है। इन्हें 582 अंक मिले हैं। कोरांव के एसपी इंटर कॉलेज की आकांक्षा तिवारी, सिकंदरा के बीएलएसएस कान्वेंट इंटर कॉलेज की विदुषी, जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटर कॉलेज की खुशी सरोज एवं इसी विद्यालय की मावनी पटेल ने 10 वां स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 581 अंक मिले हैं।
इंटर में एक फिर वाणिज्य का रिजल्ट विज्ञान से बेहतर
छात्रों में विज्ञान का क्रेज कायम
सहायता प्राप्त स्कूलों से बेहतर रहा निजी कॉलेजों का रिजल्ट
Courtsyamarujala.com