Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshयूपी-उत्तराखंड के सीएम की मौजूदगी में राजनाथ स‍िंह ने क‍िया नामांकन

यूपी-उत्तराखंड के सीएम की मौजूदगी में राजनाथ स‍िंह ने क‍िया नामांकन

लखनऊ।केंद्रीय रक्षा मंत्री लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन क‍िया। लखनऊ लोकसभा से राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं।राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा से प्रत्याशी बनाएं गए हैं। नामांकन के मौके पर राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद रहे।

नामांकन के दौरान सीएम योगी एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली। जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए सीएम ने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे। सीएम स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे।

बता दें कि नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। राजनाथ सिंह ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आए।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments