इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसको लेकर कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी रही। सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। उज्ज्वल के साथ कांग्रेस और सपा दोनों दलों के नेता मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जव्ल रमण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वाहनों के लंबे काफिले और भारी समर्थकों के साथ कचहरी पहुंचे उज्ज्वल रमण सिंह ने रिटर्निंग अफिसर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।
उज्ज्वल के सात सपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता मौजूद रहे। पहले दिन सिर्फ उज्ज्वल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिले को लेकर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था।
Courtsyamarujala.com