उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। किन्नरों के जरिए नगर निगम स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए जागरुक करेगा। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने दिया इसकी घोषणा करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को ब्रांड एंबेसडर का मोमेंटो भी सौपा। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि हमारे किन्नर जो घर-घर जाकर बधाईयां लेते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं वही किन्नर अब लोगों के घरों में जाने पर उन्हें स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रयागराज विश्व विख्यात है। इसे सुंदर और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी महज सरकार या नगर निगम की नहींहै बल्कि प्रयागराज की प्रत्येक जनता की है ऐसे में हम सभी लोग मिलकर तीर्थराज प्रयागराज को स्वच्छ बनाएंगे। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने कहा कि नगर निगम इंदौर की तर्ज पर प्रयागराज को भी स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए एक-एक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उनकी पहल पर किन्नर घर-घर स्वच्छता का संदेश देंगे और यह भी बताएंगे कि घर से निकलने वाले कूडे ,कचरे को सड़क पर न फेंके बल्कि उसे कूड़ेदान में ही फेंके ताकि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहे और शहर भी स्वच्छ रहे। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर प्रदेश सरकार, महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी प्रमुख लोगों को धन्यवाद दिया है।
Anveshi India Bureau