प्रयागराज। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप प्रयागराज द्वारा आज कई कार्यक्रम किये गए।
सदर बाजार छावनी परिषद में मतदाताओं को संबोधित करते हुए स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी पी.एन. सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वह 25 मई को मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विभिन्न एप के प्रयोग की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संयोजन सुश्री सुधा ने किया।
इस अवसर पर छावनी परिक्षेत्र के लगभग 500 नागरिक उपस्थित थे। बाद में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई और उनका आह्वान किया गया कि वह 25 में को वोट अवश्य करें
एक अन्य कार्यकम में छावनी परिषद स्कूल में क्रीड़ा छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
साथ ही जनपद स्थित अमिताभ बच्चन स्पोर्ट कंपलेक्स म्योहाल में इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ अर्जुन एवार्डी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता ने किया। स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी तथा शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर स्पोर्ट ऑफिसर श्रीमती विमला सिंह, अनुपम परिहार, हस्बीन अहमद, शेषनाथ सिंह, संदीप गुप्ता इरशाद अहमद अरविंद गौतम आर्यस बेदी अरविंद सोनकर श्याम बाबू गुप्ता महिंद्रा इत्यादि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau