Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajरेलवे सुरक्षा बल ने रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों को...

रेलवे सुरक्षा बल ने रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों को गिरफ्तार किया

रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपुर्ण मंडलों में से एक प्रयागराज मंडल रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की आसान यात्रा के लिए रेल टिकटों का अवैध व्यापार के विरुद्ध निरंतर अभियान चलती रहती है। 29.04.2024 को रेलवे सुरक्षा बल, मानिकपुर एवं क्राइम विंग (D&I) प्रयागराज द्वारा इम्तियाज पुत्र स्वर्गीय इरशाद उम्र 25 वर्ष, निवासी, शास्त्री नगर थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट, उ.प्र. एवं रोहित द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार द्विवेदी उम्र 25 वर्ष, निवासी गोविंद नगर, थाना-मानिकपुर जिला-चित्रकूट, उ.प्र. को पीआएस काउंटर, मानिकपुर से काउंटर टिकट बनवाकर अनाधिकृत व्यापार करने में लिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया l

इम्तियाज के पास से 1 तत्काल टिकट सहित कुल 4 काउंटर टिकट, 03 रिजर्वेशन फॉर्म, नोकिया मोबाइल और नगद 235/- रुपये बरामद हुये और रोहित द्विवेदी के पास से 3 काउंटर टिकट, 04 रिजर्वेशन फॉर्म, रियलमी मोबाइल और नगद 450 रुपये बरामद हुये।

इम्तियाज और रोहित द्विवेदी पीआरएस काउन्टर, मानिकपुर से कन्फ़र्म टिकट बनवाकर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने का अवैध कार्य कर रहे थे। दोनो आरोपियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल, मानिकपुर द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 143 में प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है।

इस गिरफ्तारी में रेलवे सुरक्षा बल, मानिकपुर के उप निरीक्षक, श्री जयप्रकाश; कांस्टेबल, संतोष कुमार; कांस्टेबल, भारत कुमार; क्राइम विंग (डी&आई) प्रयागराज के सहायक उप निरीक्षक, लाखन सिंह और हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार यादव ने महत्वपूर्ण कार्य किया ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments