शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर खेत में मिला। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। चेहरा जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में तीन दिन से लापता 23 वर्षीय युवती की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। शनिवार सुबह उसका शव गांव में एक धार्मिक स्थल को जाने वाले रास्ते के किनारे खेत में मिला। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। जबकि चेहरे को तेजाब से जलाने की आशंका है।
परिजनों ने पड़ोसी पर जमीन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। साथ ही कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।
युवती सात मई को रात 11 बजे मां को बताकर किसी काम से घर के बाहर निकली थी। रात करीब एक बजे मां जागी तो बेटी घर में नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। तलाश के बीच शनिवार सुबह उसका शव मिल गया। एसपी सिटी संजय कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।