महिला किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (एमकेएसवाई) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 9 करोड़ 99 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा यह स्वीकृति अनुदान संख्या-83 के तहत दी गई है। यह धनराशि भारत सरकार द्वारा एसएनए स्पर्श प्रणाली के अंतर्गत जारी केन्द्रांश मदर सैंक्शन के सापेक्ष राज्यांश सहित स्वीकृत की गई है।

स्वीकृत धनराशि में केन्द्रांश 5 करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपये तथा राज्यांश 3 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये शामिल हैं। कुल राशि 9 करोड़ 99 लाख 60 हजार रुपये को आयुक्त, ग्राम्य विकास के निवर्तन पर रखते हुए निर्धारित शर्तों के अधीन व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन के अनुरूप समयबद्ध ढंग से किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता को अस्वीकार्य बताया गया है।
जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि धनराशि का आहरण कोषागार से एकमुश्त न करते हुए आवश्यकतानुसार चरणबद्ध रूप में किया जाएगा। साथ ही योजना से संबंधित सभी वित्तीय नियमों, मितव्ययिता संबंधी शासनादेशों एवं दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति, परीक्षण एवं सत्यापन तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जिम्मेदारी आयुक्त, ग्राम्य विकास / मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की होगी।
Anveshi India Bureau



