प्रयागराज एयरपोर्ट के अकासा के यात्रियों का स्वागत फूल एवं चॉकलेट के साथ हुआ। इस दौरान यहां केक भी काटा गया। बता दें कि प्रयागराज से अकासा एयर ने पहली बार अपनी विमान सेवा शुरू की है। कंपनी को दिल्ली एवं बेंगलुरू के लिए भी विमान सेवा शुरू करनी है।
प्रयागराज से मुंबई के लिए दूसरी उड़ान का संचालन शनिवार को शुरू हो गया। अकासा एयर ने पहली बार प्रयागराज से मुंबई के लिए उड़ान शुरू की। पहली ही यात्रा में मुंबई के लिए अकासा का विमान फुल गया। एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक राजेश कुमार के हाथों इस सेवा का शुभारंभ हुआ।
प्रयागराज एयरपोर्ट के अकासा के यात्रियों का स्वागत फूल एवं चॉकलेट के साथ हुआ। इस दौरान यहां केक भी काटा गया। बता दें कि प्रयागराज से अकासा एयर ने पहली बार अपनी विमान सेवा शुरू की है। कंपनी को दिल्ली एवं बेंगलुरू के लिए भी विमान सेवा शुरू करनी है। नागर विमानन निदेशालय ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि वायुसेना ने अभी इसकी अनुमति नहीं दी है। उधर अकासा एयर के शुभारंभ के मौके पर एयरपोर्ट निदेशक राजेश कुमार एवं कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हरजिंदर भसीन ने यहां दीप प्रज्ज्वलित किया।
मुंबई से जब अकासा एयर का विमान यहां 163 व्यस्क एवं तीन बच्चों को लेकर पहुंचा तो सभी का फूल एवं चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। वहीं प्रयागराज से मुंबई के लिए कुल 190 लोग रवाना हुए। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि यात्रियों को अब मुंबई जाने के लिए दो विमान उपलब्ध हो गए। इसका संचालन हर रोज होगा।
बता दें कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर अभी इंडिगो का ही विमान मुंबई के लिए उड़ान भर रहा है। पहले दिन कुल 356 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस अवसर पर अकासा एयर के उपनिदेशक हरजिंदर भसीन ने कहा कि यह हमारी शुरुआत है, आगे और भी शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है। कार्यक्रम में एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार, बीपीसीएल के क्षेत्रीय प्रमुख मिलिंद वरहदे, रवि किम्मी आदि मौजूद रहे।
Courtsyamarujala.com