भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे के राहगीरों के लिए ऊं जय मां विंध्यवासिनी समिति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शीतल पेयजल, एवं शीतल शरबत कैम्प मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर लगाया गया इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं ओम जय मां विंध्यवासिनी समिति के अध्यक्ष नीरज केसरवानी ने अपनी टीम के साथ रास्ते में आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत एवं ठंडा पानी वितरित किया और कहा कि मुट्ठीगंज क्षेत्र की कई स्थानों पर यह ठंडा शरबत एवं शीतल पेय जल का कैंप लगाया जाएगा।
शरबत वितरण करने वालों में बबलू केसरवानी, लाला केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, मुकेश जोशी उज्जवल केसरवानी, राजू, अजय अग्रहरि आदि अन्य कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau