राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य के 36 फुटबॉलर कर रहे है कड़ी मेहनत
उत्तर प्रदेश (अंडर-17 ) फुटबॉल टीम प्रशिक्षण शिविर
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में 22 जून से अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य फुटबॉल टीम भी प्रतिभाग करेगी I
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी), खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा प्रमाणित एक राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था है I
पेफी उत्तर प्रदेश के सचिव नंदिनी रावत के अनुसार उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के चयन हेतु फ़ाइनल चयन ट्रायल्स के बाद कुल 36 फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन फ़ाइनल प्रशिक्षण शिविर में किया गया है जो की प्रयागराज में 12 जून से प्रारम्भ हो गया है।
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष एवं सहायक प्रशिक्षक राहुल वर्मा मैनेजर दिनेश यादव की दिशा निर्देश में सभी चयनित खिलाड़ियों को उच्च स्तरिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं इसी में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की राज्य टीम में जगह प्राप्त होगी I
प्रशिक्षण शिविर प्रातःकाल में सी ऐ वी इंटर कॉलेज सिविल लाइन एवं सांयकाल में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा में चल रही है I चयनित खिलाड़ियों में प्रयागराज के 11 , मेरठ के 10, आगरा के 3, वाराणसी 3, बस्ती 2, लखनऊ के 3, कानपुर – नोएडा से 2-2 कुल मिलाकर 36 फुटबॉल खिलाडी शामिल है।
Anveshi India Bureau