एडीजी जोन ने कार्यालय परिसर में किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जोन कार्यालय प्रयागराज परिसर में एडीजी जोन भानु भास्कर ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ योग किया। साथ ही सभी लोगों को योग के लिए प्रेरित किया।
योग और तंबाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में योग अभ्यास का आयोजन किया गया। योग गुरु विनोद तिवारी के निर्देशन में प्रातः सात बजे से चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्रओ, मरीजों एवम तीमारदारों ने योग का अभ्यास किया। इसके बाद तंबाकू निषेध कार्यक्रम ( 31 मई से 21 जून ) के तहत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियो को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। इसी विषय पर आयोजित पोस्टर कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। योग एवम तंबाकू निषेध जन जागरूकता के लिए सभी प्रतिभागियों ने एक रैली भी निकाली, जिसका समापन तंबाकू निषेध हस्ताक्षर अभियान के साथ किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेजा ऊर्जा निगम में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
घूरपुर के यमुना नदी किनारे सुजावनदेव घाट पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता मंडल सभागार में योगा अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।
कयाकिंग और कैनोइंग खिलाड़ियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोट क्लब में सूर्य नमस्कार, प्रणायाम आदि का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवम कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता एवम बोट क्लब अधिकारी/ प्रदेशीय सचिव देवपाल सिंह ने खिलाड़ियों को योग की महत्ता के बारे में बताया। खिलाड़ियों के साथ एनआईएस गुलाब चन्द्रा, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच नितिन कुमार चन्द्रा, कोच अरुण निषाद आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रदेशीय संयुक्त धवन कुमार कुशवाहा ने दी।
योग से मिलता है आत्मबल व आत्म संतुष्टि
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर खुसरो बाग़ में फात्मा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले योगाभ्यास कराया गया। लोगों को योग के तमाम तरह के आसन कराने के साथ विभिन्न योगासन के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी भी साझा की।संस्था की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खुसरोबाग में डाक्टर नर्स व पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने योग से निरोग रखने को विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में प्रशिक्षित योग गुरु डॉ नाज़ फात्मा के साथ योगा किया।
डॉ नाज़ फात्मा ने बताया की योग से मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है। शरीर के आसन और एलानमेंट को ठीक करता है। पाचन तंत्र बेहतर करता है। आंतरिक अंगों को मज़बूत करता है।अस्थमा के मरीज़ो के लिए भी योग फ़ायदेमंद होता है। मधुमेह रोगियों के लिए भी योग लाभदायक होता है। दिल संबंधित रोग में भी योग रामबाण है, योग से त्वचा में भी चमक और रौनक आ जाती है।खिलाड़ियों के लिए भी योग वरदान साबित होता है। योग से शरीर में लचीलापन के साथ एकाग्रता भी आती है।