सूबेदारगंज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए जल्द ही सीधी ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। जुलाई से लागू हो रही समय सारिणी में इस ट्रेन को शामिल किया जा सकता है। संगम नगरी से यह पहली ट्रेन होगी जो सीधे मां वैष्णो देवी कटरा जाएगी।
ट्रेन रोजाना सूबेदारगंज से चलेगी। इसकी रवानगी सुबह 10:35 बजे होगी जो अगली सुबह 9:15 बजे मां वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में कटरा से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगली सुबह 4:05-4:20 बजे दिल्ली और दोपहर 3:20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे की ओर से संचालित गाड़ी संख्या 14033/14034 दिल्ली-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा का विस्तार सूबेदारगंज तक करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब उत्तर मध्य रेलवे इस ट्रेन को संचालित करने की तिथि घोषित करेगा।
बोर्ड के पत्र में गाड़ी संख्या 14033 की रवानगी सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे दर्शाई है।दिल्ली तक इसका ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला और अलीगढ़ दर्शाया गया है। ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समांलखा, पानीपत जंक्शन, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुवा, हीरा नगर, विजयपुर जम्मू, जम्मूतवी, कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर रहेगा।
प्रयागराज से पहली बार श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है। बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा। – हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर
Courtsyamarujala.com