Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी ने प्रांतीय विज्ञान मेला एवं क्षेत्रीय खेलकूद में परचम...

रानी रेवती देवी ने प्रांतीय विज्ञान मेला एवं क्षेत्रीय खेलकूद में परचम लहराया

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के संयोजन एवं निर्देशन में लालगंज अझारा,प्रतापगढ़ में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला एवं फतेहपुर में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 9 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का मान बढ़ाया l भैया बहनों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने वंदना सभा में सभी का सम्मान कर शुभकामनाएं प्रदान की l

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय विज्ञान मेले के प्रदर्श के तरुण वर्ग में श्लोक त्रिपाठी एवं अव्यक्त शुक्ला, किशोर वर्ग में नमन वर्मा एवं रागिनी यादव तथा बाल वर्ग में नैतिक तिवारी ने स्वर्ण पदक, भौतिकी प्रयोग तरुण वर्ग आदर्श गिरी, किशोर वर्ग प्रश्न मंच में माही सिंह,अमीषा पटेल, अग्रज रावत तथा किशोर वर्ग पत्र वाचन में अश्विनी यादव एवं किशोर वर्ग प्रदर्श में अभिजीत सिंह एवं धैर्य वर्मा ने रजत पदक तथा तरुण वर्ग प्रदर्श में वैभव यादव एवं धीरज सिंह ने जीव विज्ञान प्रयोग में कांस्य पदक प्राप्त किया l

इसी प्रकार क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिता की बैडमिंटन विधा बालक वर्ग के अंडर 14- में लकी सिंह एवं अंडर 17- में शुभम यादव ने स्वर्ण पदक तथा अंडर-19 में विष्णु पाण्डेय ने रजत पदक, इसी प्रकार बैडमिंटन में ही बालिकाओं के अंडर 17-में दीपशिखा कोटार्या एवं वैष्णवी केसरवानी ने रजत पदक तथा अंडर-19 में आकांक्षा तिवारी, रिद्धिमा केसरवानी, पूर्वी केसरवानी एवं अमीषा ने स्वर्ण पदक हासिल किया l

उक्त प्रतियोगिता में विजयी भैया बहनों को स्थान प्राप्त हेतु मार्गदर्शन के लिए शिवनारायण सिंह, लक्ष्मी सिंह, विमल चंद्र दुबे एवं संतोष तिवारी का विशेष योगदान रहा l

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments