प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के जाने-माने प्रतिष्ठित विद्यालय सी ए वी इंटर कॉलेज के सभागार में जनपदीय विद्यालीय कराटे (बालक/ बालिका) अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, मेजर के के प्रसाद ,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । जबकि समारोह की अध्यक्षता जनपद विद्यालय बालिका वर्ग की सचिव, मती रंजना सिंह ने किया।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि, अध्यक्षता की और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया जबकि राजेश कुशवाहा, अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ने सभी को बुके प्रदान कर प्रतियोगिता विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन रविशंकर ने किया इस अवसर पर शरद राय,मती सोनिका गुप्ता,अबू बकर खान, डॉ ए के द्विवेदी ,दशरथ प्रसाद सिंह, अतुल कुमार सिंह, वी बी गुरूम, ध्रुव पाल, सुजीत, राहुल गुप्ता, प्रशांत चौधरी, शाहबाज खान ,शिवांशी कुशवाहा, सौम्या कुशवाहा रमाशंकर आदि लोग उपस्थित थे । . कराटे प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- अंडर 14 (बालक वर्ग) -30 kg भार _ नक्श मौर्य, गोल्ड , _35 kg भार विभूति नारायण-गोल्ड, _ 60 kg भार फहाद उर रहमान, गोल्ड, अंडर 17 (बालक वर्ग)। _ 45 kg भार हिमांशु यादव,गोल्ड। -55 kg भार दीपक गोल्ड -60 kg भार शिवम मिश्रा गोल्ड, अंडर 14 (बालिका वर्ग) – 34 kg भार, श्रेजल यादव गोल्ड। – 38kg भार। इलिमा फातिमा गोल्ड,- 46 kg भार पायल यादव गोल्ड। *अंडर 17 (बालिका) – 32 kg भार श्रेजल कुशवाहा गोल्ड। – 38kg भार नरीकुमा यादव गोल्ड। -52 kg भार प्राची कुशवाहा गोल्ड। . कल 14 सितंबर 2024 को मंडलीय कराटे (बालक /बालिका) अंडर- 14, अंडर-17, अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सी ए वी इंटर कॉलेज प्रयागराज के सभागार में होगा। मंडलीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य, डॉक्टर के पी श्रीवास्तव तथा समारोह की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आर् एन विश्वकर्मा रहेंगे। मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज के अतिरिक्त कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ के खिलाड़ी भी प्रतिभागी करेंगे ।
Anveshi India Bureau