Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomePrayagrajआशुतोष मेमोरियल में दक्षता विकास कार्यशाला का आयोजन

आशुतोष मेमोरियल में दक्षता विकास कार्यशाला का आयोजन

13 सितम्बर, 2024 : धनैचा – मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में उत्कृष्टता केन्द्र प्रयागराज के सौजन्य से “कक्षा प्रबन्धन” विषय पर द्वि-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा नियुक्त दो विद्वान विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया और कार्यशाला का संचालन किया । विवेकानन्द एकेडमी मिर्जापुर से श्री सुजोय चक्रवर्ती एवं श्री महा-प्रभु सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रयागराज की प्राचार्या श्रीमती रविन्द्रपाल बिरदी ने प्रयागराज के विभिन्न अंचलो के सी०बी०एसoईo सम्बद्ध विद्यालयों के 60 शिक्षकों को कक्षा प्रबन्धन विषय के विभिन्न बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन और विद्यालय के कुलगीत से हुआ। विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेo पीo एनo मिश्रा एवं निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने दोनो विषय विशेषज्ञों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल एकेडमी के प्राचार्य श्री आनन्द पाण्डेय एवं सेन्ट्रल एकेडमी सराइनायत की प्राचार्य श्रीमती रिचा त्रिपाठी, एसo एमo सी से श्री अनुराग पाण्डेय, रेड ईगल सीनीयर सेकेन्ड्ररी स्कूल के चेयरमैन श्री सर्वेश पाण्डेय तथा प्रयाग पब्लिक स्कूल हंडिया के चेयरमैन श्री संजय श्रीवास्तव विशेष आमन्त्रित अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल के निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने सम्माननीय अतिथियों का अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया। विषय विशेषज्ञों ने कक्षा प्रबन्धन किस प्रकार किया जाय जिससे विद्यार्थी विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण विषय वस्तुओं को अधिग्रहीत कर सके तथा विद्यालय का वातावरण स्वस्थ एवं कक्षा का वातावरण ज्ञानवर्धक बन सके की व्याव्था की। कार्यशाला कल 14 सितम्बर को भी जारी रहेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments