अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं होने के बावजूद प्रयागराज एयरपोर्ट प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है जहां पर यात्रियों की आवाजाही लाख के पार पहुंच गई है। यहां से एक भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है। यह उपलब्धि नए वित्तीय वर्ष के प्रथम सप्ताह में ही हासिल हो गई है।
प्रयागराज एयरपोर्ट अब प्रदेश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट हो गया है जहां यात्रियों की आवाजाही ने 25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके खाते में यह उपलब्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले सप्ताह में ही आ गई है। खास बात यह है कि यहां से अब तक एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट न होने के बावजूद प्रयागराज एयरपोर्ट की ओर से हासिल यह आकंडा बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
बीते वर्ष जून में ही प्रयागराज एयरपोर्ट ने 20 लाख का आंकड़ा छुआ था। महज नौ माह में यहां यात्रियों के आवागमन की संख्या 25 लाख के आंकड़े को पार कर गई। बता दें कि वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले के पूर्व ही पीएम मोदी ने 16 दिसंबर 2018 को प्रयागराज एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। हालांकि यहां विमानों का आवागमन एक जनवरी 2019 से शुरू हुआ।
महज 63 माह के सफर में यहां यात्रियों की आवाजाही का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया है। 31 मार्च 2024 तक 31425 विमानों का आवागमन हुआ। यात्रियों और विमानों की आवागमन संख्या में प्रयागराज सूबे का तीसरा बड़ा एयरपोर्ट है। मार्च 24 की बात करें तो एयरपोर्ट में 522 विमानों की आवाजाही हुई।
प्रयागराज का फिलहाल देश के आठ शहरों से सीधा हवाई संपर्क
Courtsyamarujala.com