धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चे सैकड़ों की संख्या में बाल कृष्ण, राधारानी और ग्वाल बालों के रुप में सज़ सँवर कर विद्यालय आये। विद्यालय परिसर में एक मनोरम झांकी भी निकाली गई, जिसमें कारागार में जन्म के बाद बालरूप श्रीकृष्ण को सूप के अन्दर श्रीकृष्ण को लिटाकर वासुदेव जी को सिर पर रखकर यमुना को पार करते हुए और फिर नन्दगाँव के नन्द बाबा के घर यशोदा मैया के पास पहुंचाने का जीवन्त चित्रण किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे० पी० एन मिश्रा ने बालकृष्ण की आरती उतारी। इस पावन और मनोहारी दृश्य को देखकर विद्यालय के बच्चे अत्यन्त प्रफुल्लत और प्रमुदित हुए। विद्यालय के बड़े बच्चों ने शिक्षकों की देखरेख में दही-हॉडी फोड़ने का आयोजन किया। येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बच्चों ने कुशलता पूर्वक अत्यन्त अल्प समय में दही-हॉडी फोड़कर वातावारण को उल्लासमय बना दिया। विद्यालय के समन्यक अमित, वातेन्द्र,श्रेया व महेंद्र जी के साथ-साथ सभी शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशंसनीय योगदान दिया। हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैयालाल की के जय घोष के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Anveshi India Bureau