Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajआयकर कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण...

आयकर कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

समारोह का आयोजन आयकर भवन के सभागार में हुआ । नव निर्वाचित पदाधिकारी रविन्‍द्र कुमार गौर- अध्‍यक्ष,  बृजेश कुमार – उपाध्‍यक्ष, भावेश कुमार – सचिव , रोहित सिंह -संयुक्त सचिव एवं विजय कुमार कोषाध्यक्ष को लखनऊ मुख्‍यालय से आए आयकर कर्मचारी महासंघ के सर्किल महासचिव रविन्द्र कुमार सिंह ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संदीप कुमार, भा.रा.से., मुख्य आयकर आयुक्‍त इलाहाबाद, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा प्रधान आयकर आयुक्‍त प्रयागराज श्रीमती आभा रानी सिंह, भा.रा.से.,  विशिष्‍ट  अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ मुख्‍यालय सहित वाराणसी, गोरखपुर एवं अन्‍य स्‍टेशन के भी पदाधिकारी गण शामिल हुए  जिन्होंने अपने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में शाखा सचिव इलाहाबाद भावेश कुमार , शाखा सचिव वाराणसी राज कुमार सिंह, गोरखपुर के सचिव शैलेन्‍द्र गुप्‍ता, जोनल सचिव योगेश्‍वर राय, सर्किल अध्‍यक्ष संतोष मिश्रा एवं सर्किल महासचिव रवीन्‍द्र कुमार सिंह ने अपने विचार रखे। आयकर कर्मचारी महासंघ पूर्वी सर्किल ,उ.प्र. लखनऊ के महासचिव रवीन्‍द्र कुमार सिंह, जो सी.ओ.सी. उत्‍तर प्रदेश के भी महासचिव हैं,  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्मचारियों के समक्ष अनेकों चुनौतियां हैं, पदाधिकारियों को हमेशा संघर्ष करना पड़ता है,  संघर्ष न किया जाये तब तक कर्मचारियों को कुछ भी नहीं मिलता , हम सभी जब भी जरूरत पडंती है संघर्ष के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें आश्वस्त किया कि आयकर कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद को जब भी सहयोग एवं समर्थन की जरूरत होगी सर्किल सचिवालय उनके साथ खड़ा रहेगा ।

कार्यक्रम के दौरान अपर आयकर आयुक्‍त शिव कुमार राय, ए०के०सिंह, सहायक आयकर आयुक्‍त सौरभ गुहा, आयकर अधिकारी सुब्रतो गुप्‍ता, नन्‍दन कुमार सोनकर, रवि कुमार मेहता, आयकर कर्मचारी महासंघ लखनऊ मुख्‍यालय से आए हुए पदाधिकारी गण, वाराणसी के शाखा सचिव राज कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी पदाधिकारी गण , गोरखपुर के शाखा सचिव शैलेन्‍द्र गुप्‍ता एवं उनके सहयोगी पदाधिकारी गण तथा  विभन्‍न स्‍टेशनों से आए हुए पदाधिकारी गण, आयकर निरीक्षक नन्‍हू लाल पाण्‍डेय,  भगवान प्रसाद पटेल ,  राजेश कुमार गुप्‍ता, ज्ञानेन्‍द्र कुमार श्रीवास्तव,  पुरुषोत्तम शर्मा, संजय कुमार मेहता  सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments