प्रयागराज। क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग) प्रयागराज द्वारा 8 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि डा.धनंजय चोपड़ा संयोजक मीडिया स्टडी सेन्टर इ0वि0वि0 प्रयागराज द्वारा फीता काटकर अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति के अवसर पर हमें समस्त सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों को याद करना चाहिए। किसी भी रूप मे आजादी की लड़ाई से सम्बन्धित कार्यक्रमों से जुड़ना गर्व की बात है।
कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर रीता यादव प्रवक्ता, दीपिका सिंह प्रवक्ता, सुमन यादव प्रवक्ता, रीता यादव प्रवक्ता, कीर्ति पटेल प्रवक्ता, सना सिद्दीकि प्रवक्ता, प्रियंका यादव प्रवक्ता(सभी प्रवक्ता पत्राचार संस्थान उ0प्र0, प्रायगराज), हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, मो0 शफीक, शुभम कुमार, राजू सिंह और पत्राचार शिक्षा संस्थान के कर्मचारियों सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
Anveshi India Bureau