Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagraj*एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में 150वां स्थापना वर्ष: वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता...

*एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में 150वां स्थापना वर्ष: वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन*

प्रयागराज : 8 अगस्त 2024: एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज ने अपने 150वें स्थापना वर्ष के अवसर पर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों, सीनियर और जूनियर, में विभाजित किया गया था। सीनियर वर्ग में वाद-विवाद का विषय ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ रहा, जबकि जूनियर वर्ग में ‘क्या ग्लोबल वार्मिंग के लिए मनुष्य ही जिम्मेवार है’ विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की मुख्य निर्णायक के रूप में डॉ. शालिनी यादव, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उपस्थित रहीं, जबकि जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के शोध छात्र आदर्श मालवीय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उप सचिव डॉ. शालिनी यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताये होने से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की इस अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता में कुल 11 कॉलेजों के 66 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता अनुपम परिहार द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने अतिथियों पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता जयदीप गांगुली, डॉ. पी.के. घोष, यशवंत सिंह, विजय बहादुर, हेमराज सिंह, रंजीता रॉय,गीताली बसु, डॉ. अवंतिका त्रिपाठी, और स्मिता दत्ता, रवींद्र मिश्रा ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज की आरोही यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान अंश शुक्ला अग्लो बंगाली इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान सिद्धि मिश्रा सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज को प्राप्त हुआ। वही सीनियर वर्ग में प्राजंल मिश्रा कर्नलगंज इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान प्रगति सिंह क्रास्थवेट इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान प्राची अग्रहरि क्रास्थवेट इंटर कॉलेज को ही प्राप्त हुआ।

प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का परिणाम एक सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा और विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया जायेगा।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments