Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajअखिल भारतिय युवा खत्री समाज ने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए...

अखिल भारतिय युवा खत्री समाज ने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कराई कई प्रतियोगिताएं

प्रयागराज। अखिल भारतिय युवा खत्री समाज ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन मे रोजमर्रा की जरुरत पड़ने वाली चीजों का ज्ञान देने के लिए कई स्कूलों के बच्चों के लिए कला , निबंध , मेहंदी , सुई , धागा , बटन ब्यूटी पार्लर आदि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित करके प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं जिससे वे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें और आत्म निर्भर बन सकें। इसमें दस स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें स्वामी विवेकानंद, शिशु मंदिर, कल्याणी देवी जूनियर व सीनियर, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, शास्त्री नगर, गौरि पाठशाला इंटर कालेज, विद्यावती दरबारी इंटर कालेज, बचपन नर्सरी स्कूल, शांति मेमोरीयल स्कूल दरियाबाद, हमीदिया गल्स हाई इंटर कालेज, महिला सिलाई-कढ़ाई केंद्र , लोकसेवक मण्डल , लाजपत शिशु बिहार कल्याणी देवी, में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई !

डांस का ओडिसन भी स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुआ जिसमें बच्चों ने ग्रैंड फिनाले में जाने का अथक प्रयास किया। जूरी कमेटी के निर्णय देने के उपरांत करीब 8 बच्चों को ग्रेंड फेनाले मे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

ओडिसन मे रिद्धि व सिद्धि ने राधा कैसे न मिले की प्रस्तुति देकर जूरी सदस्यों को खड़े होकर तालीया बजाने को मजबूर कर दिया।

राजर्षी पुरूषोत्तम दास टंडन की जयंती 1 अगस्त को लाजपत शिशु बिहार कल्याणी देवी पर होगी।

इस जिला स्तरीय आयोजन को सम्पन्न कराने में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण बहल के प्रयास से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद टंडन (पप्पन जी), ब्रिजेश सिडाना (बिट्टू भैया) प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती मंजुला सिंह ,श्रीमती शोभा दरबारी, डॉ नीता सेठ, श्रीमती शिवानी जयसवाल, मनीष कपूर टीवी बेबसिरीज (एक्टर), श्रीमती दर्शिका मेहरोत्रा, श्रीमति रीता श्रीवास्तव, श्रीमती लता श्रद्धा उपाध्याय, शुभी सिंह , सफाक फातिमा, मनी मेहरा, अरविंद चोपड़ा, विश्वजीत बनर्जी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments