सीयूईटी का परिणाम 30 जून के आसपास प्रस्तावित था लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अब तक परिणाम घोषित नहीं किया। इविवि में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले लिए जाने हैं। ऐसे में जब तक सीयूईटी का रिजल्ट जारी नहीं कर दिया जाता, तब तक इविवि प्रशासन एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू नहीं करा सकता है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में स्नातक (यूजी) दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है। शनिवार शाम तक 36,991 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का परिणाम जारी होने के बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे।
सीयूईटी का परिणाम 30 जून के आसपास प्रस्तावित था लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अब तक परिणाम घोषित नहीं किया। इविवि में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले लिए जाने हैं। ऐसे में जब तक सीयूईटी का रिजल्ट जारी नहीं कर दिया जाता, तब तक इविवि प्रशासन एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू नहीं करा सकता है।
परिणाम में विलंब होने से इविवि के साथ संघटक महाविद्यालयों में भी दाखिला प्रक्रिया बाधित हो रही है। संघटक कॉलेजों ने गैर सीयूईटी अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है लेकिन सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थियों के पंजीकरण अभी शुरू नहीं किए गए हैं जबकि कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया में सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देनी है और बची हुई सीटों पर ही गैर सीयूईटी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को स्नातक में प्रवेश मिलेंगे, जो सीयूईटी में शामिल हुए थे। सीयूईटी में शामिल 36,991 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछले सत्र 2023-24 के लिए तकरीबन 50 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए थे। इविवि की ओर से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद सत्र 2024-25 के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच सकती है।