चार सौ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और निहारिका वेंचर्स के मुख्य कर्ता धर्ता अभिषेक द्विवेदी को पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। उसको संरक्षण देने वालों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
प्राॅपर्टी-शेयर में निवेश के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे अभिषेक द्विवेदी को पुलिस ने रविवार को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसको शरण देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। दोनों जल्द ही प्रयागराज लाया जाएगा। यहां पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। उसको गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस की टीमें उसकी भी तलाश कर रही हैं।