शरवरी वाघ और आलिया भट्ट हाल ही में वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हुई थीं। कश्मीर से शरवरी ने अपने पहले दिन के शेड्यूल से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कि है, जिसको देखकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए हैं।

हाल ही में फिल्म ‘वेदा’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपनी आगामी फिल्म ‘अल्फा’ के पहले दिन की तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को खुश कर दिया है। हालांकि, शरवरी की फिल्म ‘वेदा’ बॉक्स ऑपिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में शरवरी के अभिनय की दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। बता दें ‘अल्फा’ में शरवरी के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। दोनों ही अभिनेत्रियां इन दिनों ‘अल्फा’ की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं। इसी बीच शरवरी ने कश्मीर से ‘अल्फा’ की शूटिंग के पहले शैड्यूल की एक तस्वीर साझा करके फिल्म ‘अल्फा’ के प्रति प्रशंसकों का उत्साह और अधिक बढ़ा दिया है।

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में हो रही है। हाल ही में शरवरी वाघ और आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान आलिया अपनी बेटी राहा के साथ नजर आई थीं। अब शरवरी ने फिल्म के कश्मीर शेड्यूल से पहली तस्वीर साझा की है, जो बेहद खूबसूरत है।

शरवरी वाघ ने जो कश्मीर से तस्वीर साझा की है की वह सुबह की है, इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि शरवरी कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं। आज 30 अगस्त को कुछ ही देर पहले शरवरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर साझा की। खिड़की से ली गई इस तस्वीर में पेड़ों से घिरे ऊंचे पहाड़ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शरवरी धरती के इस स्वर्ग में कॉफी का आनंद ले रही हैं। इस तस्वीर में एक फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर भी है, जिसके बगल में एक कप रखा हुआ है। उन्होंने शांत तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है “सुबह”, उसके बाद एक सन इमोजी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान शरवरी ने यह बात कश्मीर जाने से पहले कही थी। उन्होंने कहा था, “मैं फिर से ‘अल्फा’ के सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग करने का इंतजार नहीं कर सकती! मैं रोमांचित हूं कि यह एक बहुत ही रोमांचक शेड्यूल होने वाला है। ‘अल्फा’ टीम कुछ समय बाद मीटिंग करेगी, इसलिए हम सभी कश्मीर शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार हैं!”

‘मुंजा’ और ‘महाराज’ में अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं शरवरी ‘अल्फा’ में एक स्पाई की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक्शन करती भी नजर आएंगी, जिसकी तैयारी उन्होंने काफी पहले से शुरू कर दी थी, जिसे आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आसानी से देख सकते हैं। काम की बात करें तो शर्वरी को आखिरी बार ‘वेदा’ में देखा गया था, जिसमें जॉन अब्राहम और तमन्ना अहम भूमिका में थे। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म को श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से कड़ी टक्कर मिली थी। इसके अलावा, शर्वरी दिनेश विजान द्वारा निर्देशित ‘मुंजा’ में अभिषेक वर्मा के साथ नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन किया।
Courtsy amarujala.com