Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAlpha: शर्वरी वाघ ने कश्मीर शेड्यूल से 'अल्फा' की पहली तस्वीर की...

Alpha: शर्वरी वाघ ने कश्मीर शेड्यूल से ‘अल्फा’ की पहली तस्वीर की साझा, एक्शन अवतार में नजर आएंगी आलिया भट्ट

शरवरी वाघ और आलिया भट्ट हाल ही में वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हुई थीं। कश्मीर से शरवरी ने अपने पहले दिन के शेड्यूल से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कि है, जिसको देखकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए हैं।
Alpha Sharvari drops first PIC from Kashmir schedule of film co starring Alia Bhatt fans excited to watch this

हाल ही में फिल्म ‘वेदा’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपनी आगामी फिल्म ‘अल्फा’ के पहले दिन की तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को खुश कर दिया है। हालांकि, शरवरी की फिल्म ‘वेदा’ बॉक्स ऑपिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में शरवरी के अभिनय की दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। बता दें ‘अल्फा’ में शरवरी के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। दोनों ही अभिनेत्रियां इन दिनों ‘अल्फा’ की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं। इसी बीच शरवरी ने कश्मीर से ‘अल्फा’ की शूटिंग के पहले शैड्यूल की एक तस्वीर साझा करके फिल्म ‘अल्फा’ के प्रति प्रशंसकों का उत्साह और अधिक बढ़ा दिया है।
Alpha Sharvari drops first PIC from Kashmir schedule of film co starring Alia Bhatt fans excited to watch this

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में हो रही है। हाल ही में शरवरी वाघ और आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान आलिया अपनी बेटी राहा के साथ नजर आई थीं। अब शरवरी ने फिल्म के कश्मीर शेड्यूल से पहली तस्वीर साझा की है, जो बेहद खूबसूरत है।

Alpha Sharvari drops first PIC from Kashmir schedule of film co starring Alia Bhatt fans excited to watch this

शरवरी वाघ ने जो कश्मीर से तस्वीर साझा की है की वह सुबह की है, इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि शरवरी कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं। आज 30 अगस्त को कुछ ही देर पहले शरवरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर साझा की। खिड़की से ली गई इस तस्वीर में पेड़ों से घिरे ऊंचे पहाड़ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शरवरी धरती के इस स्वर्ग में कॉफी का आनंद ले रही हैं। इस तस्वीर में एक फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर भी है, जिसके बगल में एक कप रखा हुआ है। उन्होंने शांत तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है “सुबह”, उसके बाद एक सन इमोजी।
Alpha Sharvari drops first PIC from Kashmir schedule of film co starring Alia Bhatt fans excited to watch this

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान शरवरी ने यह बात कश्मीर जाने से पहले कही थी। उन्होंने कहा था, “मैं फिर से ‘अल्फा’ के सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग करने का इंतजार नहीं कर सकती! मैं रोमांचित हूं कि यह एक बहुत ही रोमांचक शेड्यूल होने वाला है। ‘अल्फा’ टीम कुछ समय बाद मीटिंग करेगी, इसलिए हम सभी कश्मीर शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार हैं!”
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments