महाकुंभ 2025 में 15 करोड़ से अधिक देश-विदेश से श्रद्धालुओं को बुलाने की है। ऐसे में उनकी चिकित्सा व्यवस्था के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इन्हीं सबके चलते गंगा व यमुना नदी में 20 रिवर एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी।
महाकुंभ के दौरान मरीजों को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 125 एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। जिसमें 115 सामान्य और 10 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की होंगी। इन सभी एंबुलेंस को मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। वहीं इन सबके अलावा एक एयर एंबुलेंस को भी महाकुंभ के दौरान तैनात किया जाएगा। यह एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी। अगर कोई आपातकाल स्थिति होती है, तो तुरंत मेला क्षेत्र में बने हेलीपैड पर एयर एंबुलेंस पहुंचेगी और मरीज को पलक झपकते ही अस्पताल पहुंचा देगी।
महाकुंभ 2025 में 15 करोड़ से अधिक देश-विदेश से श्रद्धालुओं को बुलाने की है। ऐसे में उनकी चिकित्सा व्यवस्था के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इन्हीं सबके चलते गंगा व यमुना नदी में 20 रिवर एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी। इन एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के सभी उपकरण मौजूद होंगे। ऐसे में अगर कोई आपात स्थिति पैदा होती है, तो मरीज को एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। एयर एंबुलेंस के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वहीं रिवर एंबुलेंस के लिए टेंडर प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी।
मेला क्षेत्र के अलावा बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन व अस्थाई बस स्टॉप व रेलवे स्टेशन जैसे कई प्रमुख हॉट स्पॉट पर 108 नंबर की एंबुलेंस तैनात की जाएगी। जिले में 108 नंबर की 76 एंबुलेंस है, जिन्हें हॉट स्पॉट पर लगाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य की तरफ से पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा गया है। इसके अलावा स्नान पर्व के दौरान इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन और इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन से भी निजी एंबुलेंस को लगाने के लिए कहा गया है। जिसपर आपसी सहमति बन चुकी है।
महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 125 करोड़ का बजट
महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें आस्थाई अस्पताल से एंबुलेंस की सुविधा व अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं।
- 125 एंबुलेंस
- 20 रिवर एंबुलेंस
- एक एयर एंबुलेंस
- 108 नंबर की 76 एंबुलेंस
- 10 फर्स्ट एड पोस्ट
- 305 शहर के चार सरकारी अस्पतालों में आरक्षित बेड
- 182 नर्सिंग स्टॉफ
- 150 वार्ड ब्वॉय
- 354 फार्मासिस्ट
- 60 लैब टेक्नीशियन
- 407 डॉक्टरों की तैनाती
- 20 आउट हेल्थ पोस्ट
- 43 आस्थाई अस्पताल
- 48 महिला डॉक्टर
- 380 कुल बेडों की संख्या