Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajअंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योगमय हुई संगमनगरी, थल से जल तक हर...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योगमय हुई संगमनगरी, थल से जल तक हर तरफ योगाभ्यास, निरोगी जीवन का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संगमनगरी में पांच सौ से अधिक स्थानों पर योगशालाएं आयोजित की गईं। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से देश और दुनिया को निरोग जीवन का संदेश देने का प्रयास किया गया।

भोर में पौ फटते ही योग, व्यायाम और प्रणायाम के चलते पूरा जनपद योगमय हो गया। संगम के तट से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गंगा और यमुना के तट सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क, एनसीआर रेलवे, राज्य विश्वविद्यालय, एजी आफिस, बोट क्लब, क्रिया योग आश्रम झूंसी आदि स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आईटीबीपी, सीआरपीएफ और आरएएफ की ओर से भी योगाभ्यास का आयोजन कैंप में किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योगमय हुई संगमनगरी, थल से जल तक हर तरफ योगाभ्यास, निरोगी जीवन का दिया संदेश

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 21 Jun 2024 03:22 PM IST
International Yoga Day: Sangam city becomes full of yoga, yoga practiced everywhere from land to water

1 of 12

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संगमनगरी में पांच सौ से अधिक स्थानों पर योगशालाएं आयोजित की गईं। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से देश और दुनिया को निरोग जीवन का संदेश देने का प्रयास किया गया।

भोर में पौ फटते ही योग, व्यायाम और प्रणायाम के चलते पूरा जनपद योगमय हो गया। संगम के तट से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गंगा और यमुना के तट सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क, एनसीआर रेलवे, राज्य विश्वविद्यालय, एजी आफिस, बोट क्लब, क्रिया योग आश्रम झूंसी आदि स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आईटीबीपी, सीआरपीएफ और आरएएफ की ओर से भी योगाभ्यास का आयोजन कैंप में किया गया।

Trending Videos

Loaded: 100.00%

Remaining Time 0:15

International Yoga Day: Sangam city becomes full of yoga, yoga practiced everywhere from land to water

2 of 12

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया योगाभ्यास

स्काउट गाइट इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी योगाभ्यास किया। उन्होंने योग के महत्व पर चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशासन और आयुष विभाग की ओर से मुख्य आयोजन भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज परिसर में सुबह छह बजे किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल हुए। तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों तथा पंचायतों में भी योग कराया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
International Yoga Day: Sangam city becomes full of yoga, yoga practiced everywhere from land to water

3 of 12

पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास प्रयागराज के तत्वावधान में योग स्वयं एवं समाज के लिए की अवधारणा से पूरे जनपद में 38 योग प्रशिक्षण केंद्रों तथा प्रयागराज महानगर में कई स्थानों पर  योगाभ्यास कराया गया। प्रांतीय कार्यालय, नंदगार्डेन मुख्य योग प्रशिक्षक अनूप कुमार सचान के निर्देशन में सैकड़ों साधकों ने योगाभ्यास किया। शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री भगवान सिंह , जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, अंजना, शालिनी ,श्यामसुंदर सिंह पटेल ,भूपेंद्र ,कमलेश ,सूबेदार सिंह, अनूप कुमार सचान आदि पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य योग प्रशिक्षक अनूप कुमार सचान ने  भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथलीकरण  अभ्यास में ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, योगासन में ताड़ासन, बृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धसक्रासन, त्रिकोण आसन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्र आसन, शशांक आसन, मंडूक आसन, वक्र आसान, मकरासन. भुजंगासन, सलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हल आसन,पवनमुक्तासन, शव आसन, प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम ,शीतली, भ्रामरी, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।

International Yoga Day: Sangam city becomes full of yoga, yoga practiced everywhere from land to water
एनसीसी गर्ल्स विंग ने बोट क्लब पर किया योगाभ्यास

एनसीसी गर्ल्स विंग और अमर उजाला की ओर से बोट क्लब पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का भी सहयोग रहा। सुबह साढ़े छह बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के अलावा एसबीआई के तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यहां पर तबला वादन और बांसुरी वादन का भी आयोजन किया गया। सुरम्य वातावरण में करीब 40 मिनट तक योग और प्रणायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास प्रशिक्षक ने कराया।

International Yoga Day: Sangam city becomes full of yoga, yoga practiced everywhere from land to water
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : अमर उजाला और क्रिया योग के योग उत्सव में जुड़े 132 देशों के साधक

प्रयागराज। विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को अमर उजाला की ओर से क्रिया योग आश्रम अनुसंधान संस्थान झूंसी में अंतरराष्ट्रीय योगशाला आयोजित की गई। सुबह 8:30 बजे से इस योग उत्सव में योगगुरु स्वामी योगी सत्यम क्रिया योग ने योग का अभ्यास कराया। इस योग उत्सव से यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिये 132 देशों के लोग सीधे जुड़े।

योगी सत्यम ने कहा कि शारीरिक विकारों से बचने के लिए योग क्रियाओं का अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने प्राचीन और पौराणिक वट वृक्ष के नीचे आश्रम से जुड़े साधकों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ही हम देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। योग साधना के बल पर ही भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है। आश्रम की ओर से लाइव टेलीकास्ट किए गए योगाभ्यास शिविर से अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका समेत 132 देशों के योग साधक जुड़े।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments