8 जुलाई,2024 को सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अन्य पुरस्कारों के साथ “मानस मेमोरियल अवार्ड-2023-24” कक्षा पाँच में सर्वाधिक अंक पाने वाले ‘अथर्व लूथरा ‘ को दिया गया। यह अवार्ड कक्षा 5 में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र को प्रति वर्ष दिया जाता है।
सेन्ट जोसेफ कॉलेज के ही हिंदी प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार सिंह तथा उनकी पत्नी श्रीमती संगीता सिंह जो कि जूनियर हाई स्कूल आदमपुर में अंग्रेजी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं (इन्हें सन् 2021 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है) वर्तमान में वे महिला शिक्षक संघ प्रयागराज में ‘महामंत्री’ के पद पर आसीन है।इन दोनों के द्वारा उनके इकलौते सुपुत्र स्वर्गीय “मानस सिंह” जो सेंट जोसफ कॉलेज के ही कक्षा 5 के प्रतिभाशाली छात्र थे, उन्हीं की स्मृति में यह अवार्ड दिया जाता है ।इस पुरस्कार के तहत एक ट्राफी ,प्रशस्ति पत्र और “₹10,000 का फिक्स्ड डिपॉजिट” दिया जाता है ।
Anveshi India Bureau