कुलभास्कर आश्रम कृषि इंटर कॉलेज में केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डा सुशील कुमार कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विद्यालय के मुख्य द्वार, नवनिर्मित भव्य शेड युक्त बरामदा एवं प्रवेश द्वार के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईओएस पीएन सिंह थे। डीआईओएस पीएन सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि खेल और शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं । आज का दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव स्थानांतरित होने के बाद कार्य मुक्त हुए तथा विद्यालय के नए प्रधानाचार्य डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया । डॉ प्रमोद कुमार के पाँच वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय पथ पर अग्रसर रहा ।
नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली । इस अवसर पर विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केपी ट्रस्ट के डॉ सुशील कुमार सिन्ह ने विद्यालय को उच्च स्तरीय बनाने के लिए पूरा सहयोग करने का वायदा किया । विगत सात माह से उनका भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन विद्यालय को मिलता रहा है
इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार सिंह , अनूप श्रीवास्तव , डॉ रामसिया सिंह , डॉ अनिल कुमार , बांके बिहारी , अजय श्रीवास्तव , गोपीकृष्ण श्रीवास्तव , अखिलेश श्रीवास्तव , वीर कृष्ण श्रीवास्तव , योगेंद्र कुमार, राघवेन्द्र सिंह , डॉ रमाकांत सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वीर कृष्ण श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि रहे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन राकेश तिवारी ने और संचालन डॉ बृजेश कुमार खरे ने किया ।
Anveshi India Bureau